अजीब दास्तान है ये,
कभी मुस्कुराते
जिसे देखकर हम ;
कैसी खामोशी से पड़ा है.
जिंदगी भी
कुछ ऐसी ही होती है,
जब कोई ;
हमें छोड़कर चला जाता है.
एक ये,
जिसे बदला तो जा सकता है.
एक वो,
जिसे आज ही
रुक्सत किया जाएगा.
बदलती है दुनिया,
ऐ ;
बेपरवाह कहने वालों.
बदलते हैं हालात,
नहीं बदलती दुनिया. ।।