भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा मैच ड्रॉ हो जाने पर कहा कि गेंद का कड़ापन रहना एक बड़ा कारण था, जिसके कारण खेल के मध्य सत्र में पिच से अधिक तेज गति या उछाल नहीं मिल पाई और विपक्षियों के लिये बल्लेबाजी आसान हो गयी।विराट ने कहा कि उनकी टीम ने नई गेंद से भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का विकेट लेने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकोंब ने अच्छी बल्लेबाजी की और उन्हें भी उसका श्रेय देना चाहिये।