इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गॉव चंदोई में एयरटेल सेल्यूलर कंपनी का टॉवर लगा हुआ है ,जिसके ग्राम तथा आस-पास के अधिकांश संख्या में एयरटेल मोबाईल के उप्भोक्ता है पिछले कई माह से टॉवर का संचालक जोकि ग्राम चंदोई का ही रहने वाला है , डीजल की चोरी कर रहा है , और जिसके कारण टॉवर का संचालन ठप पडा है , उपभोक्ताओं ने कई बार क्षेत्रीय कार्यलय से उपरोक्त विषय में शिकायत की लेकिन कुछ दिन तो टॉवर का संचालन ठीक प्रकार से हुआ लेकिन अब दो माह सेटॉवर संचालक पूरी तरह से डीजल; चोरी करके बेच रहा है जिससे टॉवर का संचालनपूरी तरह बंद हो चुका है , उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत हो रही है.,ग्राम के ही गुल मोहम्मद , लईक अहमद , राजिव अली , एस.एन. खान एड्वोकेट ,अमरपाल सिन्ह चिंतामणी , आदि ने टावर संचालन की मांग की