श्रीमान जी ,
यह चंद्र प्रकाश मिश्रा जो के ग्राम पूरनपुर पोस्ट खरगापुर ब्लॉक मऊआइमा इलाहाबाद के निवासी हैं| पेशे से ड्राइवर व 4 बच्चों के पिता चंद्र प्रकाश मिश्रा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं और टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं | 6 वर्ष पहले एक मार्ग दुर्घटना में एक पैर की हड्डियां बुरी तरह टूट जाने के बाद इनका ऑपरेशन कराना पड़ा व बड़ी मुश्किल से एक बार फिर से इनका जीवन सामान्य हो रहा था , कि इनका ईश्वर रूठ गया और इनके किडनी मे इंफेक्शन हो गया| इंफेक्शन ज्यादा बढ़ जाने के कारण उनको स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया | डॉक्टर का कहना है की तत्काल डायलिसिस की जरूरत है किंतु इस गरीब के पास कोई और सहारा ना होने के कारण धन की कमी से दवाएं न खरीद पाने की वजह से उनके इलाज में बाधा आ रही है| अतः आप सभी सम्मानित व्यक्तियों से निवेदन है कि उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाएं और जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे इस व्यक्ति की सहायता करें|
हॉस्पिटल: स्वरूप रानी नेहरू इलाहाबाद
वार्ड नंबर: 10
बेड नंबर:5
मोबाइल नंबर:8172876794
निवेदक :डॉ. पवन कुमार मिश्रा